घंघरी एनीकट निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 50 लाख 50 हजार रुपए की मिली स्वीकृति
Approval of Rs 3 crore 50 lakh 50 thousand received for the construction work of Ghanghari Anicut.

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग ने सरगुजा जिले के विकासखंड अंबिकापुर की घंघरी में एनीकट निर्माण कार्य हेतु तीन करोड़ अड़सठ लाख पचास हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति अगस्त 2025 के आधार पर दी गई है। इस एनीकट निर्माण से स्थानीय नागरिकों को निस्तारी सुविधा, भूजल संवर्धन, पेयजल आपूर्ति तथा कृषकों को अपने साधनों से लगभग 90 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। योजना पर व्यय बजट शीर्ष मांग संख्या-41, अनुसूचित जनजाति उपयोजना अंतर्गत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन, वित्त एवं योजना विभाग द्वारा गठित समिति की बैठक दिनांक 23 जुलाई 2025 में अनुशंसा के उपरांत यह प्रस्ताव माननीय मंत्री जी के प्रशासकीय अनुमोदन से स्वीकृत हुआ है। योजना का कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सक्षम अधिकारी से ड्रॉइंग, डिज़ाइन एवं तकनीकी स्वीकृति (TS) प्राप्त करना अनिवार्य होगा। निविदा प्रक्रिया पारदर्शी हो तथा पर्याप्त प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित की जाए। निर्माण कार्य तभी प्रारंभ होगा जब कम से कम 75 प्रतिशत बाधारहित भूमि उपलब्ध हो। यदि भू-अर्जन प्रस्तावित है तो उसका व्यय स्वीकृत राशि की सीमा में ही किया जाएगा, अन्यथा कार्य शासकीय भूमि पर ही संपन्न होगा।
शासन ने निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों में मितव्ययिता एवं उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। अनुबंधानुसार समयसीमा में कार्य पूर्ण करना अनिवार्य होगा। समयवृद्धि केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही सक्षम अधिकारी की अनुमति से दी जा सकेगी। मुख्य अभियंता को कार्य की सतत निगरानी एवं वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्य की गुणवत्ता पर कमी पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।