छत्तीसगढ़
आरी डोंगरी लोह अयस्क खदान में 5000 पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले गोदावरी पावर इस्पात पर कार्यवाही करें सरकार। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे)
The government should take action against Godavari Power Steel for illegally felling 5,000 trees at its Ari Dongri iron ore mine. Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray)


रायपुर । रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा ,शिवसेना प्रदेश महा सचिव चंद्रमौली मिश्रा , शिवसेना प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा,शिवसेना प्रवक्ता प्रेम शंकर महिलांगे, शिवसेना प्रदेश संगठक राहुल परिहार, शिवसेना प्रदेश सचिव शिव लिंमजे ने कहा कि एक तरफ ग्लोबल वार्मिंग से निपटने हेतु पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण के कार्य कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री एक पेड़ मां के नाम देश में पेड़ लगवा रहे हैं। दूसरी तरफ कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कच्चे में लोह अयस्क खदान में 5000 पेड़ों को बिना अनुमति के अवैध रूप से कटकर गायब कर दिया गया ।विदित हो कि भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कच्चे के आरी डोंगरी पहाड़ के कक्ष क्रमांक 608 में रकबा 106.60 हेक्टेयर एवं 32.360 हेक्टेयर कुल 138.96 हेक्टेयर में लोह अयस्क उत्खनन हेतु शासन से गोदावरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड को लिज प्राप्त हुआ है। जहां पर 32.360 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल के 11765 नग वृक्ष खड़े थे जिसमें से वन विभाग द्वारा वृक्ष विदोहन योजना के तहत 6070 वृक्ष को कटवा कर ले गया गया।एवं बाकी बचे 5695 वृक्ष वहां खड़े थे। जहां जंगल होता है वहां खदान मलिक को भू प्रवेश की अनुमति वन विभाग नहीं देता। उसके बाद भी वन विभाग द्वारा गोदावरी इस्पात को वहां भु प्रवेश की अनुमति दे दिया गया। जहां पर गोदावरी इस्पात द्वारा वहां पर खड़े जंगल के 5000 वृक्षों को अवैध रूप से कटकर गायब कर दिया गया ।वहां शिकायत होने पर उपवनमंडल अधिकारी भानुप्रतापपुर द्वारा मामले की जांच किया गया जहां पर यह पाया गया कि वहां से 5000 वृक्षों को अवैध रूप से काट कर गायब कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट उपवन मंडल अधिकारी द्वारा वन मंडल अधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर को 2,6 23 को सौंप दी गई। जिस पर वन मंडल अधिकारी भानुप्रतापपुर द्वारा मामले को दबा दिया गया एवं आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा 29, 8, 2025 को मुख्य वन संरक्षक कांकेर को किया गया उनके द्वारा भी कोई उचित कार्रवाई नहीं किया जा रहा है ।इसी तरह गोदावरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खदान क्षेत्र से निकलने वाले लोह अयस्क के परिवहन हेतु वन क्षेत्र में वन मार्ग में अवैध रूप से बिना अनुमति के 40 मीटर चौड़ा सीसी रोड बना दिया गया एवं राजस्व क्षेत्र में 40 मीटर चौड़ा एवं 3 किलोमीटर लंबा सीसी सड़क बना दिया गया जो की पूर्ण रूपेण अवैध है। जिसकी पूर्ण रूप से उचित जांच होनी चाहिए अगर जांच और कार्यवाही नहीं होती है तो शिवसेना द्वारा गोदावरी इस्पात के खिलाफ जन आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।