छत्तीसगढ़

रायपुर के MMI नारायणा अस्पताल की नर्स की चाकू मारकर हत्या

Nurse of MMI Narayana Hospital in Raipur stabbed to death

रायपुर। राजधानी रायपुर में MMI नारायणा अस्पताल की नर्स को चाकू से काटकर मार डाला। नर्स की लाश कमरे में खून से सनी मिली है। युवती के सीने पर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड के साथ विवाद चला रहा था। मामला टिकरापारा

जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम प्रियंका दास (23) है, जो MMI नारायणा अस्पताल में नर्स थी। वह मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी। टिकरापारा में किराए के कमरे में 3 सहेलियों के साथ रह रही थी। प्रियंका एक दिन पहले अस्पताल में ड्यूटी भी की थी। वह डे शिफ्ट में थी।

वहीं मर्डर को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रायपुर में नर्स की बेरहमी से हत्या, भाजपा का कुशासन बेनकाब ! नर्स प्रियंका दास की हत्या ने दिखा दिया कि भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था सिर्फ नाम की रह गई है।

अपराधी बेलगाम हैं, पुलिस लाचार, और सरकार खामोश। जनता खून में लथपथ हकीकत देख रही है और सत्ता सिर्फ बयानों में व्यस्त है। यह सिर्फ घटना नहीं, भाजपा के कुशासन की गवाही है। भाजपा का कुशासन बेनकाब हो गया है।

दरअसल, गुरुवार सुबह नाइट ड्यूटी करने के बाद प्रियंका दास की सहेली रूम पहुंची। इस दौरान प्रियंका की सहेली ने कमरे के भीतर खून से सनी लाश देखी। युवती ने अपने पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों ने टिकरापारा पुलिस को मामले की जानकारी दी।

मामले की जानकारी मिलते ही टिकरापारा पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल से सबूत जुटाए। साथ ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कमरे में चाकू से वार करने की वजह से खून ही खून बिखरा मिला है।

पड़ोसियों का कहना है कि, उन्होंने किसी को भी प्रियंका के कमरे से निकलते हुए नहीं देखा। न ही लड़ाई झगड़े की कोई तेज आवाज सुनी। इससे यह साफ है कि मर्डर करने के बाद हत्यारा दूसरों की नजर से बचते हुए मौके से फरार हो गया। शक है कि मर्डर में बॉयफ्रेंड से विवाद एक वजह हो सकती है।

ASP DR पोर्ते ने बताया कि सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास चाकू मिला है, जिसे जब्त किया गया है। साथ ही हत्या के शक में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा होगा। साथ ही रूममेट से पूछताछ कर रही है।

वहीं मर्डर को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि रायपुर में नर्स की बेरहमी से हत्या, भाजपा का कुशासन बेनकाब ! नर्स प्रियंका दास की हत्या ने दिखा दिया कि भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था सिर्फ नाम की रह गई है। अपराधी बेलगाम हैं, पुलिस लाचार, और सरकार खामोश।

Related Articles

Back to top button