छत्तीसगढ़
सट्टा और जुआ खेलने वालों का हौसला बुलंद
The morale of those who indulge in betting and gambling is high

नितेश सिन्हा उर्फ शिबू और दादू 79 यह दोनो लड़के रानू दुबे, विशाल खंडेलवाल, रोहित बजाज के लिए सत्ता और क्रिकेट सत्ता की दलाली का काम देखते हैं।*
जुआ सट्टा के पैसा को लेकर यह दोनों लड़के दिनांक 31/10/25 को सुबह 11.00 बजे रामसागरपारा में आकर मारपीट करते हैं और पैसा के नाम से अवैध वसूली नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बहुत ज्यादा मारपीट किए, आवेदक द्वारा थाना आजाद चौक में रिपोर्ट लिखने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ।
यह सब पता चलता है की भाजपा शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद है आम जनता चाय दुकान, पान दुकान, चलाने वाला मजबूरी में जीवन यापन कर रहा है।
अभी तक कार्रवाई के नाम से लिखपोती चल रही है आवेदक के ऊपर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।