छत्तीसगढ़

कृषि महाविद्यालय, रायपुर में किया गया “वंदे मातरम” के 150वें वर्ष समारोह का सीधा प्रसारण

Live telecast of the 150th anniversary celebration of “Vande Mataram” at the Agricultural College, Raipur

रायपुर। मां भारती को समर्पित राष्ट्रगीत “वन्देमातरम” की 150वीं वर्षगाठ के शुभ अवसर पर आज कृषि महाविद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन के सीधे प्रसारण के साथ हुआ। कृषि महाविद्यालय, रायपुर के सेमिनार हॉल में आयोजित इस प्रसारण कार्यक्रम में डॉ. आरती गुहे, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी. के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत से हुआ, जिसके पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर संचालक, अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री जी के विचारों को आत्मसात करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को दोहराया। महाविद्यालय परिसर में देशभक्ति एवं सांस्कृतिक एकता का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के उपरांत महाविद्यालय के अधिष्ठाता, प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक “वंदे मातरम” का गायन किया। अंत में डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने सभी को इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button