उदयपुर पशु मेला में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल हुए सम्मिलित
Tourism and Culture Minister Rajesh Agarwal participated in the Udaipur Animal Fair.

संवाद कर बढ़ाया पशुपालकों का उत्साह
मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा, “पशुपालक हमारे ग्रामीण ढांचे की रीढ़ हैं। राज्य सरकार उनके विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों से पशुपालकों को बेहतर तकनीक, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन प्राप्त होता है जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है।”
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पशुपालकों को प्रमाण-पत्र वितरित किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पशुओं की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पशुपालन से जुड़े स्व-सहायता समूहों की सराहना भी की।
इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कृषि एवं पशुपालन अधिकारी, ग्रामीणजन और स्व-सहायता समूहों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मेले में विभिन्न नस्लों के दुधारू पशुओं, बकरियों, मुर्गियों और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।




