छत्तीसगढ़
पेलमनाला जलाशय योजना के लिए 8.16 करोड़ रूपए स्वीकृत
8.16 crore rupees approved for Pelmanala reservoir scheme

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत पेलमनाला जलाशय योजना के कार्यों के लिए आठ करोड़ 16 लाख 72 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के तहत क्षेत्र के किसानों को 206 हेक्टेयर खरीफ एवं 20 हेक्टेयर रबी की फसलों की सिंचाई की जाएगी।