स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम: ज़िले की ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से हो रहा है सूखे कचरे का संग्रहण
Steps towards cleanliness: Dry waste is being collected regularly in the gram panchayats of the district

सुरजपुर । कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत के मार्गदर्शन में ज़िले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए डोर-टू-डोर, स्कूल, आंगनबाड़ी, पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों, दुकानों तथा होटलों से नियमित रूप से सूखे कचरे का संग्रहण किया जा रहा है। इस कार्य में ग्राम पंचायतों से जुड़ी स्वेच्छाग्रही दीदियाँ अहम भूमिका निभा रही हैं।
भैयाथान की ग्राम पंचायत सलका एवं चंद्रामेढ़, जनपद सुरजपुर की ग्राम पंचायत तेलाई कछार स्थित पर्यटन स्थल केनापारा, जनपद प्रतापपुर की प्रस्तावित मॉडल ग्राम पंचायत शिवपुर में ‘गंगा स्व-सहायता समूह’ की दीदियाँ और जनपद रामानुजनगर की प्रस्तावित मॉडल ग्राम पंचायत पोंडी में स्वेच्छाग्रही दीदियाँ नियमित रूप से कचरा संग्रहण का कार्य कर रही हैं।
इन प्रयासों के माध्यम से ग्रामों के साथ-साथ पर्यटन और धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने, पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
यह पहल ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लक्ष्यों को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की नई मिसाल कायम हो रही है।