छत्तीसगढ़

प्रसव के बाद महिला की मौत, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को देने निर्देश

Woman dies after delivery, instructions to CMHO to submit investigation report within 3 days

रायपुर. बीरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच के निर्देश दे दिए हैं. सीएमएचओ ने जांच समिति गठित कर दी है. इसमें चार सदस्यों को शामिल किया गया है. समिति को अपनी रिपोर्ट 3 दिन के भीतर सौपनें के निर्देश दिए गए हैं.

इस जांच दल में 4 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें दो अधिकारी और दो विशेषज्ञ हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वोहरा
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मला यादव
एनेस्थिसिया विशेषज्ञ चंद्रा राव
नोडल अफसर मातृत्व शाखा डॉ प्रीति नारायण

दरअसल, बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के 12 घंटे बाद रात दो बजे वार्ड ब्वॉय के इंजेक्शन लगाने और पानी पिलाने के बाद प्रसूता साक्षी निषाद की मौत हो गई थी. रात के समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय साक्षी निषाद डिलीवरी के बाद से लगातार दर्द की शिकायत कर रही थी. बार-बार बोलने के बाद भी वार्ड ब्वॉय डॉक्टर को नहीं बुला रहा था, आखिरकार दर्द से कराहते हुए प्रसूता की मौत हो गई.

मृतिका के पति दीपक निषाद ने रायपुर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी और खमतराई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार हॉस्पिटल प्रबंधन और तैनात कर्मचारियों को ठहराते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी.़

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला को जांच के निर्देश दिए. इसके बाद आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाई करने कहा, जिसके बाद जांच समिति का गठन किया गया. अब मृतिका के पति और परिजनों को निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई से न्याय की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button