छत्तीसगढ़

रकम दोगुना करने के नाम पर सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पांच गिरफ्तार

Fraud of Rs 1.25 crore in the name of doubling the amount, five arrested

कांकेर: रकम दोगुनी करने के नाम पर एक करोड़ पन्द्रह लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में शिवकुमार राजपूत (53) निवासी सरस्वती चौक पुरानी बस्ती रायपुर, गोविन्द बाघ (45) निवासी कोटा शिव हनुमान मंदिर के पास सांईनाथ कालोनी रायपुर, श्याम कुमार भोई (51) निवासी रावतपुरा भाटागांव रायपुर, विजय कुमार शर्मा (52) निवासी एमडी 69 वीर सावरकर नगर दुर्ग, अनिल केशरवानी (37) निवासी सुपेला भिलाई शामिल हैं। चेतन लाल साहू पिता स्व. कार्तिक राम साहू (59) ग्राम बोरी पो. खपरी थाना जिला बालोद ने 21 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रियल स्टेट व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम से अफशा प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इंफामल्टी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टाइर एकेडमी) के द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी डायरेक्टर जगन्नाथ टांडी और सीईओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल के द्वारा अपनी कंपनी का नाम बदलकर धोखाधड़ी की।

Related Articles

Back to top button