छत्तीसगढ़
राज्यपाल डेका को लोकायुक्त ने सौंपा वार्षिक प्रतिवेदन
Lokayukta submitted annual report to Governor Deka

रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ लोक आयोग के लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री आई.एस. उबोवेजा ने भेंट कर छत्तीसगढ़ लोक आयोग का 23 वां वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल को सौंपा। इस अवसर पर कानूनी सलाहकार श्री अजीत कुमार राजभानु, उप सचिव श्री के.पी. सिंह भदौरिया, तकनीकी सलाहकार श्री राकेश पुरम एवं पी.एस. श्री राजेश गजेंद्र भी उपस्थित थे।