छत्तीसगढ़

रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे सचिन पायलट

Sachin Pilot reached Raipur Central Jail

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार की सुबह नियमित फ्लाइट से रायपुर पहुंचे। उन्होंने शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व  आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा से मुलाकात की। करीब बीस मिनट तक सेंट्रल जेल में दोनों से मुलाकात करने के बाद बाहर निकलकर पायलट ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जेल में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल से चर्चा हुई। चैतन्य बघेल ने प्रदेश प्रभारी से कहा है कि न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे। पायलट ने कहा कि राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार विपक्षी दलों को दबाने का प्रायस कर रही है।

Related Articles

Back to top button