छत्तीसगढ़
खूंखार हथिनी ने एक और ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, पहले भी ले चुकी 3 जान
The dreaded elephant crushed another villager to death, it had already killed 3 others

जशपुर: जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में एक हथिनी और उसका बच्चा घूम रहे हैं, जो आम लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। पत्थलगांव रेंज के बालाझर गांव में हथिनी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। इसी हथिनी ने 3 दिन पहले रायगढ़ जिले के लैंलूगा क्षेत्र में एक बच्चे समेत 3 लोगों की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार चोरपानी निवासी सालिक राम टोप्पो (52 वर्ष) शनिवार की सुबह जंगल गया हुआ था। जहां इसका सामना हाथी से हो गया। इससे पहले की हाथी को देख कर सालिक राम संभल पाता, हाथी ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर वही मादा हाथी और उसका शावक है।