रायपुर में नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर की चोरी
In Raipur, a minor committed theft along with his friend

रायपुर । रायपुर में नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदात की है। दोनों आरोपी शराब दुकान के पास खड़ी नशेड़ियों की बाइक को टारगेट करते थे। इन्होंने माना इलाके में अलग-अलग जगहों से 3 बाइक चोरी की थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया माना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि 2 लोग अपने पास बाइक रखे हैं और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पूछताछ में एक ने अपना नाम दिनेश पाल निवासी अभनपुर रायपुर बताया और दूसरा नाबालिग था। आरोपियों से जब गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह गुमराह करने लगे। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनरसी स्थित शराब दुकान के पास से बाइक चुराई गई थी। चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने माना के अलग-अलग क्षेत्र से अन्य 2 दोपहिया वाहनों को भी चोरी करना कबूल किया। बरामद बाइक की कीमत 1 लाख 20 हजार है। गिरफ्तार आरोपी 1. दिनेश पाल पिता मनबोध पाल उम्र 25 साल निवासी माना ग्राम तुता थाना अभनपुर रायपुर। 2. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक