
बिलासपुर: जिले के सीपत एनटीपीसी में बुधवार की दोपहर एक भयानक हादसा हो गया है। जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई और 4 अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी में बायलर के पास मेंटेनेंस के दौरान भारी भरकम कूपर गिर गया। इसमें पांच श्रमिक दब गए। वहां मौजूद श्रमिकों ने किसी तरह भारी कूपर के नीचे दबे श्रमिकों को निकाला। इनमें से दो को सिम्स रेफर किया गया। वहीं, तीन का एनटीपीसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक श्रमिक की सिम्स लाते समय रास्ते में मौत हो गई।