छत्तीसगढ़
बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक माओवादी किया ढेर
Security forces killed a Maoist in an encounter in Bijapur

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुबह से दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, जहां DRG और STF की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। अब तक एक माओवादी का शव बरामद किया गया है, साथ ही मौके से हथियार भी मिले हैं। सुरक्षाबल अब भी जंगल के भीतर मौजूद हैं, अभी भी मुठभेड़ जारी रहने की सूचना है। इस ऑपरेशन को माओवादियों की पुख्ता मौजूदगी की सूचना के बाद लॉन्च किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में एक से अधिक माओवादी के मारे जाने की भी संभावना जताई जा रही है।