
सूरजपुर: जिले के चांदनी बिहारपुर थाना इलाके में तीन दोस्तों ने पास के गांव की एक महिला के सहयोग से आठवी कक्षा की बालिका के साथ धमकाकर अनाचार करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के निर्देश के बावजूद चांदनी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाला किए जाने पर कोतवाली सूरजपुर में तीनो आरोपितों के विरुद्ध जीरो में अपराध दर्ज कर प्रकरण की डायरी चांदनी थाने भेजी गई। इन तीनो मामलों में पीड़िता की पड़ोसी महिला की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। चांदनी थाना इलाके के एक गांव की आठवी में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक ने पिछले साल मई माह में जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया था। उसके बाद उसके दोस्त ने घटना के चार दिन बाद और एक अन्य दोस्त ने 11 अगस्त को छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। तीनो घटनाओं में आरोपितों ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे भयभीत कर दिया था। तीसरी घटना में पीड़ित छात्रा रातभर गायब थी। उसके घर लौटने पर पूछताछ में स्वजनो को घटना की पूरी जानकारी मिली।