
दिल्ली : एशिया कप टी20 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है। शुक्रवार को ICC अकादमी ग्राउंड पर टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव, बल्लेबाज शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर मैदान पर रणनीति पर चर्चा करते नजर आए। हालांकि, टीम के अभ्यास से ज्यादा चर्चा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नए हेयरस्टाइल की हो रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।