छत्तीसगढ़

कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Collector Bhagwan Singh Uikey garlanded the statue of Mahatma Gandhi.

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को किया नमन

गरियाबंद । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कार्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर संदेश देते हुए देश की आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी। गांधी जी का जीवन लोगों को दृढ़ निष्ठा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर विपरित परिस्थितियों का सामना करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज भी गांधी जी के विचार समाज को एक बेहतर दिशा देने में उपयोगी है। हम सबको उनसे प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर तहसीलदार श्री चितेश कुमार देवांगन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री बीके रात्रे, पटवारी श्री मनोज कंवर, श्री विवेक टेंभरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button