छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग: राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) अधिकारियों के लिए दिवाली से पहले तबादलों की आतिशबाज़ी!
Chhattisgarh Big Breaking: Fireworks of transfers before Diwali for State Police Service (RPS) officers!

रायपुर । राज्य सरकार का गृह विभाग अब राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) अधिकारियों की व्यापक तबादला सूची जारी करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, यह बड़ा फेरबदल किसी भी क्षण सामने आ सकता है।
इस प्रस्तावित सूची में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) तथा उप/नगर पुलिस अधीक्षक (DSP/CSP) स्तर के रापुसे अधिकारियों की पोस्टिंग बदलने की संभावना है। यह तबादला रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, राजनांदगांव समेत कई अहम जिलों और विशेष इकाइयों को प्रभावित करेगा*।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ महिला रापुसे अधिकारी भी इस फेरबदल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों (प्राइम पोस्टिंग) पर तैनात की जा सकती हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को अपेक्षाकृत लूपलाइन पदस्थापनाएं मिलने की आसूचना है।
कुल मिलाकर, तीन दर्जन से अधिक रापुसे अधिकारियों* के नए पदस्थापना आदेश किसी भी समय जारी हो सकते हैं ।
डिस्क्लेमर :
यह जानकारी सत्ता के गलियारों से प्राप्त विश्वसनीय सूत्रों पर आधारित है। हालांकि, आदेश जारी होने से पहले अंतिम क्षण के बदलाव या विलंब को नकारा नहीं जा सकता।