छत्तीसगढ़

मोदी के दौरे पर करोड़ों फूंकने वाली सरकार गरीबों का इलाज नहीं करवा पा रही – दीपक बैज

The government, which is spending crores on Modi's visit, is unable to provide treatment to the poor - Deepak Baij

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर फाइव स्टार सुविधाएं जुटाने के लिए तामझाम में करोड़ों रुपए फूंक रही साय सरकार राज्य के गरीबों को सरकार अस्पताल में ईलाज और मुफ्त जांच तक नहीं करवा पा रही है। मुफ्त जांच की जो सुविधाएं पूर्ववर्ती सरकार ने सरकारी अस्पतालो में शुरू किया था साय सरकार ने बंद कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गरीबों के इलाज का प्रदेश का सबसे बड़ा सहारा है मेडिकल कालेज हॉस्पिटल रायपुर लेकिन सरकार की लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण मेकाहारा में पिछले कुछ दिनों से मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा। मेकाहारा में एमआरआई और सीटी स्कैन जांच के लिए मरीजों से वसूली जा रही मोटी फीस, प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल अंबेडकर मे आयुष्मान कार्ड से नहीं हो रही जाँच, डत्प्ए ब्ज् स्कैन के लिए ग़रीब मरीजों से लिए जा रहे ढाई हज़ार से पाँच हज़ार रुपए, मेकाहारा में जाँच के लिए वसूली जा रही निजी लैब से ज्यादा फीस, आयुष्मान कार्ड से जाँच के लिए मरीज का भर्ती होना जरूरी, ओपीडी में जो मरीज आ रहे उनका जांच बंद कर दिया प्राइवेट अस्पताल भेज रहे या जांच के लिए शुल्क लिया जा रहा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पताल भगवान भरोसे है, दवाईयां, इंजेक्शन नहीं। अस्पतालों में महीने भर से दवाइयां नहीं है, इंजेक्शन नहीं है, प्राथमिक और जीवन रक्षक दवाइयां तक अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। टिटनेस, दर्द निवारक, एंटी रैबीज जैसे इंजेक्शन सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, हमर अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। प्रदेश के हालात का जायजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी रायपुर में 16 अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर है किसी में भी दवाइयां, इंजेक्शन नहीं उपलब्ध है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जब प्रदेश की राजधानी के अस्पतालों में दवाइयां नहीं है तो दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों में क्या हो रहा होगा? इसकी कल्पना की जा सकती है। यह हालात बताते है कि सरकार की प्राथमिकता में लोगों का स्वास्थ्य है ही नहीं। सरकार उत्सव मनाने में व्यस्त है।

Related Articles

Back to top button