छत्तीसगढ़

रायपुर में पति ने पत्नी का डंडे से सिर फोड़ा

In Raipur, the husband broke the head of his wife with a stick

रायपुर में एक पति ने पत्नी का डंडे से सिर फोड़ दिया है। पति अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था। इसे लेकर आए दिन घर पर झगड़ा भी होता था। वारदात के बाद जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीश सोनवानी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी टीकमचंद चतुर्वेदी के साथ हुई है। दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है। टीकम चंद पत्नी के कैरेक्टर को लेकर शक करता है। इसी बात पर आए दिन गाली-गलौज करके मारपीट करता है। 16 मई की सुबह आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इस घटना के बाद महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जगदीश की शिकायत के बाद पुलिस ने दामाद टीकम चंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।

Related Articles

Back to top button