छत्तीसगढ़

रायपुर में कोरोना का पहला मरीज मिला

The first corona patient was found in Raipur

रायपुर । देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच रायपुर में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सर्दी–खांसी की शिकायत लेकर 41 साल का एक मरीज MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था। टेस्ट में मरीज कोविड पॉजिटिव निकला।

दरअसल, मरीज लक्ष्मीनगर के पचपेड़ी नाका का रहने वाला है। उसे प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अब तक मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आ आई है। इस मामले की पुष्टि हॉस्पिटल प्रबंधन और राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने की है।

हालांकि मरीज में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। देर शाम अगली जांच रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिलेगी।

मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है। ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने के कारण संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका जताई जा रही है।

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि, वे सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ से बचें और कोई लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।

Related Articles

Back to top button