CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में रायपुर के एक अधिकारी पर केस दर्ज किया
CBI registered a case against a Raipur official in the case of disproportionate assets

रायपुर । CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक अधिकारी पर केस दर्ज किया है। आरोपी रायपुर में वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी रहा है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आधिकारिक तौर पर CBI की ओर से कहा गया है कि आरोपी भारतीय लेखा परीक्षा अधिकारी रहा है। CBI ने भ्रष्ट अफसर का नाम उजागर नहीं किया है। केस की जानकारी देते हुए CBI सूत्रों ने बताया कि अफसर, भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त रहा है। अफसर 01.01.2013 से 31.03.2025 तक पोस्टेड रहा। इस बीच उसने अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 298 रुपए कि प्रॉपर्टी बनाई, इसमें गहने, गाड़ियां, प्लॉट शामिल हैं। CBI ने रायपुर में तीन जगहों पर आरोपी से जुड़े सबूत जुटाने जांच की है। उसके घर और ऑफिस की जांच भी की गई है। ऑडिट डिपार्टमेंट होने की वजह से अफसर को कई तरह की आर्थिक गड़बड़ियों की जानकारी पता लग जाती थी। जानकारी के मुताबिक इन्हें उजागर न करने के एवज में उसने दूसरे अफसरों से ये रुपए कमाए हैं। CBI रुपयों के लेन-देन से जुड़े सभी लोगों से इस केस में पूछताछ के बाद और अहम खुलासे करेगी।