छत्तीसगढ़

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पीडीएस सह गोदाम भवन का किया लोकार्पण

Minister Laxmi Rajwade inaugurated the PDS cum warehouse building

नीट उत्तीर्ण करने पर निलिमा सिंह को किया सम्मानित

रायपुर । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बीरपुर में नवीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली ¼PDS½ सह गोदाम भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता अंतिम छोर के व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। यह नया गोदाम भवन क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा को सशक्त बनाएगा और राशन वितरण व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व सुचारु बनाएगा।

कार्यक्रम के दौरान बीरपुर गांव की होनहार छात्रा कुमारी निलिमा सिंह को प्रतिष्ठित नीट (छम्म्ज्) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने निलिमा को प्रशस्ति पत्र और अध्ययन हेतु टैबलेट भेंट करते हुए कहा, “निलिमा जैसी बेटियाँ हमारे समाज की वास्तविक धरोहर हैं। उनकी मेहनत और सफलता आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।” उन्होंने निलिमा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में श्री ठाकुर राम राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष श्री मनमत बझाड़, जनपद सदस्य श्रीमती लीलावती सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री हरीश राजवाड़े, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री देवधन बिंझिंया, सरपंच सुश्री सुनीता सिंह, श्री रामचरण पटेल, जनपद सदस्य श्री संजू सिंह टेकाम, श्री चंद्रभान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button