मोदी ने डॉक्टर्स दिवस तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर दी शुभकामनाएं
Modi wishes on Doctors Day and Chartered Accountants Day

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाक्टरों तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को आज डॉक्टर्स दिवस तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। करुणा की उनकी भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा “डॉक्टर्सडे पर सभी मेहनती डॉक्टरों को शुभकामनाएं। हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। करुणा की उनकी भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है। वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं। देश के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में उनका योगदान वास्तव में असाधारण है।” प्रधानमंत्री ने चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि सीए के काम की सटीकता और विशेषज्ञता हर संगठन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा “सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सीए दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! उनके काम की सटीकता और विशेषज्ञता हर संगठन के लिए आवश्यक है। अनुपालन और पारदर्शिता पर जोर देकर, वे एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था में योगदान करते हैं। सफल निगमों के पोषण में उनकी भूमिका भी उत्कृष्ट है।”