छत्तीसगढ़

सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मिल रहा खाद और बीज

Farmers are getting fertilizers and seeds through cooperative societies

मुख्यमंत्री ने समय पर आपूर्ति के दिए निर्देश

रायपुर । राज्य में खरीफ फसल का सीजन प्रारंभ हो चुका है और किसान खेतों में सक्रिय हो गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति प्राथमिकता के साथ की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे निश्चिंत होकर कृषि कार्य कर सकें।

राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार लिए जा रहे निर्णयों से खेती के प्रति किसानों में नया उत्साह देखा जा रहा है। सरकार ने प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से बीज और खाद की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की है। साथ ही अल्पकालिक ऋण की सुविधा भी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उन्हें खेती के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में आसानी हो रही है।

किसानों को अब केवल धान फसल तक सीमित न रखते हुए दलहन, तिलहन और मक्का जैसी वैकल्पिक फसलों को बढ़ावा बढ़ावा देने कहा गया। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब इन फसलों की बुआई करने वाले पंजीकृत किसानों को भी कृषक उन्नति योजना का लाभ मिलेगा। किसानों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे खेती की विविधता बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से अधिक मजबूत होंगे।

सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के तपकरा, कांसाबेल, चोंगरीबहार और कुनकुरी स्थित सहकारी समितियों में किसानों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। बड़ी संख्या में किसानों ने समितियों से खाद और बीज का उठाव किया। इस व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि की रफ्तार तेज हुई है और किसान संतुष्टि के साथ बुआई की दिशा में अग्रसर हैं।

राज्य सरकार के इन प्रयासों से यह स्पष्ट हो रहा है कि खेती को समृद्ध और टिकाऊ बनाने की दिशा में ठोस कार्य किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ का किसान और अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।

Related Articles

Back to top button