
रायपुर। जान से मारने की धमकी और ब्लैकमेल करके अवैध वसूली करने के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर की तलाश में पुलिस लगी हुई है। इसी बीच मंगलवार को पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय हैं कि पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने दोनों फरार आरोपियों को 18 अगस्त तक कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। बताया जाता है कि तोमर बंधु फरार होने के बाद से लगातार परिजनों के संपर्क में हैं जिसमें भावना के भी अपराध में संलिप्तता के सबूत पुलिस को मिले है। वीरेंद्र तोमर की पत्नी सुब्रा तोमर पहले से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है जिसे पुलिस ने एक्सटार्सन, कर्जा एक्ट, यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।