नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंजाब बना विजेता
Punjab became the winner in National Kick Boxing Championship

रायपुर । राजधानी रायपुर स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में आठ गोल्ड के साथ छत्तीसगढ़ ने छठे पोजिशन पर फिनिश किया। वहीं 22 स्वर्ण, 18 रजत और 26 कांस्य पदकों के साथ पंजाब पहले स्थान पर 21 स्वर्ण, 16 रजत और 29 कांस्य पदकों के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 12 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदकों के साथ तमिलनाडु तीसरे पोजिशन पर रहा। इसके साथ ही असम राइफल्स को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के लिए सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में 28 राज्यों से आए लगभग 1200 प्रतिभागियों और 300 कोच ने हिस्सा लिया। समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु साय भी पहुंचे। साय ने कहा- चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ को चुनने पर वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने देशभर से आए खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ घूमने का निमंत्रण भी दिया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किक बॉक्सिंग जैसे खेल युवाओं में साहस, शक्ति और दृढ़ संकल्प का विकास करते हैं। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। अग्रवाल ने कहा कि किक बॉक्सिंग जैसे खेल विशेष रूप से लड़कियों की आत्मरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी स्कूली छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। वहीं महापौर मीनल चौबे ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, ऑब्जर्वर रेणु पारीख, मुरली शर्मा उपस्थित रहे।