खेल

भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम किया

Indian women win the match by 6 wickets

इंदौर: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए IND W vs ENG W ODI सीरीज अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने मंगलवार को चेस्टर ली में खेले जा रहे मुकाबले में 50 ओवर में 318 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम को 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट कर मैच जीत लिया। मैच और सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने जीत लिया है। जिसके अंतिम मुकाबले में टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एक शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 319 रन का लक्ष्य रखा। मैच में कप्तान कौर ने एक बेहतरीन सतक जड़ा। ऐसा करके वें इंग्लैंड में तीन वनडे शतक मारने वाली पहली विदेशी बल्लेबाज बन गई हैं।

Related Articles

Back to top button