विदेश
रूस में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, 49 लोगों की मौत की आशंका
A major air accident occurred in Russia, 49 people are feared dead

रूस। रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। 49 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे एक यात्री विमान का मलबा अमूर क्षेत्र की पहाड़ियों में जलता हुआ मिला। इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना न के बराबर मानी जा रही है। रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि विमान की “जलती हुई धड़” (burning fuselage) बरामद कर ली गई है। हादसे के वक्त कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं भेजा था।