विदेश
पीएम मोदी और स्टार्मर की मीटिंग पर दुनिया की नजर
The world's eyes are on the meeting between PM Modi and Starmer

लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की दो दिन की यात्रा पर लंदन पहुंच गए हैं। अब दुनिया की नजर गुरुवार को होने वाली पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर की मुलाकात पर है। इस दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होंगे। पीएम मोदी ने इस करार को बहुत अहम बताया है। इस दौरान ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत बनाने पर जोर रहेगा।