छत्तीसगढ़

महानदी पुल से एक शादीशुदा महिला के छलांग लगाने की आशंका,गोताखोर कर रहे तलाश

A married woman is suspected to have jumped from the Mahanadi bridge, divers are searching for her

रायपुर। रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक के ग्राम पारागांव में सोमवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। नेशनल हाईवे-53 पर बने महानदी पुल से एक शादीशुदा महिला के छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और नदी में महिला की तलाश शुरू की। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुल पर महिला की स्कूटी खड़ी मिली है और रेलिंग में दुपट्‌टा बंधा हुआ था। इससे महिला की पहचान पारागांव निवासी स्वाति त्रिवेदी (27) के रूप में हुई। हालांकि किसी ने महिला को कूदते हुए नहीं देखा है, लेकिन हालात को देखते हुए गोताखोरों को तलाश में लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button