खेल

रोहित और विराट अभी वनडे से नहीं लेंगे संन्यास

Rohit and Virat will not retire from ODIs yet

दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट फॉर्मेट से रियारयमेंट लेने की खबरें पिछले कुछ समय से चल रही है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी और उनके फैन्स यह अटकलें लगा रहे थे कि शायद दोनों खिलाड़ी इस साल वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दें। लेकिन बीसीसीआई की ओर से यह कन्फर्म कर दिया गया है कि अभी ऐसा कुछ नहीं होने वाला।

आपको बता दें कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह साफ कर दिया है कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं होने वाले। साथ ही रोहित और विराट ने हाल हीं में एक बार फिर ट्रेंनिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई मामले में शांत है। राजीव शुक्ला का कहना है कि दोनों खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button