खेल
हरिभजन सिंह पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने के पक्ष में नहीं
Haribhajan Singh is not in favor of playing cricket with Pakistan

दिल्ली । एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
यह मुकाबला उस वक्त और खास हो गया है, क्योंकि यह दोनों देशों के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला आमना-सामना होगा। इसी बीच भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज तब तक टाल देनी चाहिए जब तक दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं हो जाते।
इस साल पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। इस तनाव के बाद में भारत-पाकिस्तान का सामना महज क्रिकेट मैच नहीं है। दोनों देशों के बीच भावनात्मक टकराव भी बन गया है।