मनोरंजन

‘मिराई’ की धमाकेदार एंट्री, तेजा सज्जा की फिल्म ने पहले ही दिन की तगड़ी कमाई

‘Mirai’ makes a strong entry, Teja Sajja’s film earns huge amount on the first day

मुंबई । तेजा सज्जा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिराई’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी इस बिग-बजट फिल्म में तेजा सज्जा, मंचू मनोज और ऋतिका नायक मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म को हाई-क्वालिटी VFX और ग्राफिक्स के साथ तैयार किया गया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। कहानी एक ऐसे योद्धा पर आधारित है जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है, जिनमें किसी भी इंसान को देवता में बदलने की शक्ति है।

Related Articles

Back to top button