विदेश

UN में भारत का पाकिस्तान पर करारा हमला

India's scathing attack on Pakistan in the UN

पीटीआई। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें नियमित सत्र में पाकिस्तान को कड़े शब्दों में घेरा। भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह बार-बार आतंकियों को पनाह देता है और अपने ही नागरिकों पर बमबारी करता है।
पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान को निराधार और भड़काऊ बयानों से मंच का दुरुपयोग बंद करना चाहिए और इसके बजाय अपने आर्थिक संकट और मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने और लोगों पर हमले करने से फुर्सत पाए, तो देश की हालत सुधर सकती है।

भारतीय प्रतिनिधि ने इस सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा में हुए विस्फोट का भी उल्लेख किया, जिसमें 24 लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि पाकिस्तान में आतंकवाद किस हद तक फैला हुआ है और आम नागरिक किस तरह इसके शिकार हो रहे हैं।

क्षितिज त्यागी ने गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) का मुद्दा भी उठाया और पाकिस्तान से कहा कि वह वहां से अपना अवैध कब्जा छोड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।

भारत ने हाल ही में तिराह घाटी में पाकिस्तानी सेना द्वारा अपने ही नागरिकों पर हवाई हमले करने के आरोपों का हवाला भी दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि सेना ने जेट विमानों से बम गिराए। हालांकि, पाक प्रशासन ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह विस्फोट बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ से हुआ।

Related Articles

Back to top button