मनोरंजन
करिश्मा कपूर के बच्चों की हाईकोर्ट में दलील, अपने हिस्से का मांगा हक
Karisma Kapoor's children plead in the High Court, demanding their share of the rights

मुंबई । करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के निधन के बाद उनकी करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
करिश्मा के बच्चे समायरा और कियान अब अपने पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं। अदालत ने इस मामले में सभी पक्षों को संपत्ति का विवरण मीडिया के साथ साझा न करने का आदेश दिया है।
इस साल जून में संजय कपूर का निधन हुआ था। अंतिम संस्कार के समय परिवार ने भले ही एकजुटता दिखाई थी, लेकिन अब संपत्ति के बंटवारे ने रिश्तों में खटास डाल दी है। मामला अदालत में पहुंच चुका है और वसीयत (Will) को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं।