छत्तीसगढ़

राज्योत्सव 2025…सीएम ने मेलास्थल में तैयारियों का जायजा लिया

Rajyotsav 2025…CM took stock of preparations at the fair ground

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आयोजन 1 नवंबर को होगा। आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय नेता शामिल होंगे। पीएम विजिट और राज्योत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने शुक्रवार (23 अक्टूबर) को सीएम विष्णुदेव साय राज्योत्सव स्थल पहुंचे।

सीएम साय ने मौके पर अफसरों को जरुरी निर्देश दिए है और समय पर तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी। राज्योत्सव के दौरान प्रदेश के विकास कार्य की प्रदर्शनी लगाने, केंद्र सरकार से मिले अचीवमेंट अवॉर्ड की जानकारी विस्तार पूर्वक मेला स्थल में पहुंचे लोगों को बताने के निर्देश दिए है।

राज्योत्सव में शामिल होने वाले लोगों को प्रदेश की संस्कृति की जानकारी मिले, उसका स्टॉल अलग से लगाने CM ने निर्देशित किया है। राज्य की रजत जयंती के अवसर पर होने वाला यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बने। इसके लिए सभी तैयारियां समय पर और उच्च स्तर पर पूरी करने के लिए सीएम ने कहा है।

राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव, वनमंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की थी।

इस समीक्षा बैठक में मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी का नवा रायपुर आगमन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर है। इसलिए आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था को पूर्णता और भव्यता के साथ तैयार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों और समस्त विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।

पूरे साल चलेगा उत्सव

छत्तीसगढ़ को बने 24 साल पूरे हो चुके हैं और अब राज्य अपने 25वें साल में प्रवेश कर चुका है। सरकार ने इसे “रजत जयंती वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, खानपान, लोकनृत्य और खेलों को समर्पित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। हर महीने अलग थीम पर आयोजन किए जाएंगे।

सरकार का उद्देश्य है कि गांव से लेकर शहर तक और पंचायत से लेकर राजधानी तक, हर स्तर पर लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ा जाए। राज्योत्सव में प्रदेश के सभी जिलों से कलाकार, लोक-नर्तक, और हस्तशिल्पी शामिल होंगे।

नवा रायपुर में राज्योत्सव मेला स्थल पर मुख्य मंच के सामने 3 विशाल डोम बनाए जा रहे हैं, जिनमें 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मेले में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। लोगों के प्रवेश के लिए 2 द्वार होंगे, जिनमें से एक विभागीय प्रदर्शनी के लिए होगा।

इस प्रदर्शनी में राज्य शासन के अलग-अलग विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की जानकारी दिखाई जाएगी। मुख्य मंच के पास डिजिटल प्रदर्शनी और प्रधानमंत्री आवास मॉडल भी रखा जाएगा। स्थल पर 40 हजार वाहनों के लिए पार्किंग, 300 शौचालय, 20-बेड हॉस्पिटल, ICU, 25 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button