खेल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर

Relief news for the Indian cricket team

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सिडनी के अस्पताल के आईसीयू (ICU) से बाहर आ गए है। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और अब स्थिति स्थिर बताई जा रही है। BCCI ने अय्यर की सेहत पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की टीम को विशेष निगरानी में तैनात किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान अय्यर ने पीछे दौड़कर शानदार कैच लपका, लेकिन इसी कोशिश में वह बुरी तरह गिर पड़े। मैदान पर ही दर्द से कराहते हुए उन्हें तुरंत बाहर ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button