खेल

भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

India won the series 2-1

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि इस नतीजे से टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि उसने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की पारी की शुरुआत शानदार रही और ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की। भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे कि तभी आसमान से बारिश ने दस्तक दी। खराब मौसम और तेज बारिश के चलते खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच रद्द करना पड़ा। उस समय अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 और शुभमन गिल 16 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद थे।

Related Articles

Back to top button