खेल

भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे के लिए हुई नीदरलैंड रवाना

India 'A' men's hockey team leaves for Netherlands for Europe tour

बेंगलुरु  । कप्तान संजय और उप-कप्तान मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह की अगुवाई में भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम आठ से 20 जुलाई तक चलने वाले यूरोप दौरे के लिए शनिवार सुबह नीदरलैंड के लिए रवाना हो गई। भारत ‘ए’ टीम यूरोप के तीन शहरों में कुल आठ मैच खेलेगा। भारतीय ‘ए’ टीम आइंडहोवन (नीदरलैंड) में आयरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ दो-दो मैच तथा एम्सटेलवीन (नीदरलैंड), एंटवर्पेन (बेल्जियम) में इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगा।
यूरोपीय दौरे पर रवाना होने से पहले भारत ‘ए’ के ​​कप्तान संजय ने कहा, “यह दौरा हमारे लिए अपनी ताकत और कमजोरियों को जानने का एक अच्छा परीक्षण मैदान होगा। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। यह दौरा हमें यह आकलन करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा प्रदान करेगा कि हम कहाँ खड़े हैं। इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन से हमें भविष्य में अपनी मुख्य टीम को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।” उप-कप्तान मोइरंगथेम ने कहा, “यह दौरा टीम को शीर्ष यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेलने की विभिन्न गतिशीलता और तीव्रता को समझने में मदद करेगा। यहां कुछ युवा खिलाड़ियों को भारत में उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली गति से बहुत अलग गति से हॉकी का अनुभव प्रदान करेगा। हमें उम्मीद है कि यह प्रदर्शन हमें और अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में मदद करेगा।” इस दौरे के साथ, हॉकी इंडिया का लक्ष्य भारतीय पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिभा पूल को मजबूत करना और भारतीय हॉकी सितारों की अगली पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय मैच का समय प्रदान करना है। भारत ‘ए’ और आयरलैंड के बीच पहला मैच आठ जुलाई को खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button