छत्तीसगढ़

स्वच्छता को लेकर कार्यशाला में महापौरों ने बताए भ्रमण के ये अनुभव

Mayors shared their experiences of the visit in the workshop on cleanliness

रायपुर: प्रदेश को स्वच्छ रखने के लिए इंदौर का मॉडल अपनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरुण साव की मौजूदगी में नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में गुरुवार को कार्यशाला हुई। इंदौर शहर का पांच दिन भ्रमण कर लौटे सभी नगर निगमों के महापौरों और कमिश्नरों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। कार्यशाला में प्रदेश में स्वच्छता अभियान को लेकर भविष्य की योजनाओं तथा विभिन्न नवाचारों पर चर्चा की गई। वहीं आगे की रणनीति पर मंथन किया गया। सभी नगर निगमों के महापौर और कमिश्नर 20 से 24 जून तक अध्ययन भ्रमण पर गए थे। इन्होंने शहर को स्वच्छ, सुंदर व सुविधापूर्ण बनाने वहां अपनाए गए नवाचारों व अन्य के बारे में जानकारी ली थी।

Related Articles

Back to top button