विदेश

सिंगापुर में सूमो सलाद की मालकिन जेन ली की मौत पर मचा बवाल…

Sumo salad owner Jane Lee dies in Singapore

सिंगापुर। सिंगापुर में सूमो सलाद नाम से रेस्टोरेंट चलाने वालीं जेन ली की मौत के बाद भारी बवाल मचा है। खासतौर पर यहां की बिजनेस कम्युनिटी में इस पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। 19 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में मृत पाने जाने के दो दिन पहले जेन ने अपनी एक भारतीय कर्मचारी को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थी।

सिंगापुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुई है कि जेन की मौत के पीछे उक्त भारतीय महिला कर्मचारी का हाथ है या नहीं।

जेन ली सिंगापुर के हॉलैंड विलेज स्थित रेस्टोरेंट सूमो सलाद की मालकिन थीं। शनिवार, 19 जुलाई को संदिग्ध हालात में उनकी लाश मिली थी। इसके दो दिन पहले जेन ने अपनी एक परेशानी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
जेन ने शुक्रवार, 18 जुलाई की पोस्ट में लिखा था कि किसी तरह उनकी कर्मचारी सरन किरणजीत कौर ने रेस्टोरेट से मुआवजा लेने के लिए एक झूठी दुर्घटना का नाटक किया।
जेन ने लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई सिर्फ पैसों के लिए इतना छल कर सकता है। सरन किरणजीत कौर नौकरी मांगने मेरे पास आई थी। मैंने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था।’
‘कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के दो दिन पहले किरणजीत ने एक झूठी घटना के तहत दावा किया कि वो जब कचरा फेंकने जा रही थी, तब एस्केलेटर पर चढ़ते समय फिसलकर गिर गई। इस तरह उसने रेस्टोरेंट से हर्जाना मांगा।’
जेन ने आगे लिखा कि उस दिन किरणजीत कौर की जल्दी छुट्टी होना थी, लेकिन वो जानबूझकर देर तक काम पर रुकी रही और बाद में चोट का यह झूठा दावा किया, ताकि रेस्टोरेंट से पैसा निकलवा सके।
जेन ने दावा किया कि किरणजीत कौर और उनके पति मामू, जो भारत से ही हैं, ने पहले भी उनके साथ बिजनेस में ठगी की कोशिश की है। जेन के मुताबिक, एक कानूनी फर्म की मदद से दोनों ने इस सोची-समझी साजिश को अंजाम दिया बताया, ताकि संभवतः एक कानूनी फर्म की मदद से… जो लोगों को मुआवज़े के लि।

Related Articles

Back to top button