विदेश

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की अलास्का में हुई मुलाकात

Donald Trump and Putin meet in Alaska

वाशिंगटन। अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग खत्म होने के कुछ ही देर के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को फोन किया। उन्होंने शनिवार को पुतिन के साथ हुई अहम शिखर वार्ता की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें तुरंत अमेरिका आने के लिए कहा है।

ट्रंप ने यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी फोन पर बात की। वॉन डेर लेयेन की प्रवक्ता ने भी ट्रंप के फोन कॉल की पुष्टि की है। इसके साथ ही ट्रंप की इस फोन कॉल में दुनिया के कई बड़े नेता शामिल थे। इस लिस्ट में नाटो के सचिव मार्क रूटे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन समेत जर्मनी, फिनलैंड, पोलैंड, इटली और ब्रिटेन के दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है।

हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने सभी नेताओं से क्या बात की? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। ट्रंप ने पत्रकारों से बात करने से साफ इनकार कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जेलेंस्की और नाटो लीडर्स के बीच बातचीत की पुष्टि की है, लेकिन किसी ने भी इसपर प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार दिया है।

जानकारी के अनुसार, ट्रंप से बात करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को वाशिंगटन जाने का फैसला किया है। अलास्का में पुतिन और ट्रंप की बैठक बेशक बेनतीजा रही, लेकिन ट्रंप ने इस मुलाकात सकारात्मक करार दिया है।

अलास्का के एंकरेज शहर में स्थित एलमेंडोर्फ-रिचर्डसन सैन्य अड्डे में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच भारतीय समयानुसार शनिवार रात एक बजे बातचीत शुरू हुई। हालांकि, इस दौरान ट्रंप, रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर करवाने में नाकामयाब रहे।

Related Articles

Back to top button