छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा में पुलिसकर्मी ने थाने में लगा ली फांसी

A policeman hanged himself in the police station in Dalli Rajhara

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाने से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। थाने में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) हीरामन मंडावी ने थाने के पुलिस स्टाफ बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल एएसआइ हीरामन मंडावी को फंदे से उतारा और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एएसआइ हीरामन मंडावी की आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों ने उन्हें इस कदम को उठाने के लिए मजबूर किया।

Related Articles

Back to top button