खेल
वनडे सीरीज में 34 साल बाद पाकिस्तान की शर्मनाक हार
Pakistan's shameful defeat in ODI series after 34 years

इंदौर: WI vs PAK ODI सीरीज में पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को बहुत ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की टीम को 202 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास की यह चौथी सबसे बड़ी हार है। बता दें कि साल 1991 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब पाकिस्तान वेस्टइंडीज की टीम से कोई वनडे सीरीज हारी है। इस मैच में जीत का श्रेय कप्तान शाई होप और पेसर जेडन सील्स को जाता है। जेडन सील्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान के बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ाकर रख दी।