खेल
टेनिस छोड़ बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखेंगी नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर
Neeraj Chopra's wife Himani Mor will leave tennis and enter the business world

दिल्ली । नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर ने टेनिस करियर से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाली हिमानी की महिला सिंगल्स में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 42 और डबल्स में 27 रही है। मात्र कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद उन्होंने इस खेल को अलविदा कह दिया। हिमानी और नीरज की शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन में जनवरी 2025 में हुई थी। शादी काफी गुपचुप तरीके से संपन्न हुई और सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी गई। शादी के तुरंत बाद नीरज अमेरिका चले गए थे, जिस कारण अभी तक दोनों का रिसेप्शन नहीं हुआ है। शादी के बाद से ही वह नई राह की तलाश में थीं।