खेल
RCB ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का किया एलान, X पर लिखा भावनात्मक पोस्ट
RCB announced compensation to the families of the deceased, wrote an emotional post on X

दिल्ली : : आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी ने भगदड़ में मरे 11 लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे का एलान किया है। 18 साल बाद पहली बार आईपीएल ट्राफी जीतने की खुशी में आरसीबी 4 जून को जीत का जश्न मना रही थी। इस दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गया था। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि आईपीएल शुरू होने के बाद से आरसीबी ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती थी। ऐसे में 3 जून को आईपीएल फाइनल में आरसीबी ने पंजाब को 6 रनों से हराया था। 18 साल बाद इसी जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बगदड़ मचने से 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। अब आरसीबी फ्रेंचाइजी की ओर से इन मृतकों के परिवारों के लिए 25-25 लाख की आथिक सहायता देने की घोषणा की है।