देश
		
	
	
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोले – कांग्रेस व आरजेडी ने मेरी मां को गाली दी,यह देश की हर मां का अपमान
PM Narendra Modi said- Congress and RJD abused my mother, this is an insult to every mother of the country

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बिहार राज्य निधि साख सहकारी संग लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के मंच से दी गई मां की गाली पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरी स्वर्गीय मां तक को इन्होंने नहीं छोड़ा। मेरी मां को कॉग्रेस, राजद के मंच से गाली दी गई। उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। पीएम मोदी ने कहा कि मां हमारा संसार है। मां हमारा स्वाभिमान है। इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियाँ दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है।
				
					



